अजित पवार ने छावा संगठन के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कोकाटे के बारे में फैसले का दिया आश्वासन
नोमान दिलीप
- 25 Jul 2025, 09:09 PM
- Updated: 09:09 PM
पुणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और कैबिनेट सहयोगी माणिकराव कोकाटे से बात करेंगे और उचित निर्णय लेंगे।
कोकाटे उस वीडियो के बाद विवादों में हैं, जिसमें उन्हें राज्य विधानमंडल में अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ताश का खेल खेलते हुए देखा गया है।
पवार ने यह टिप्पणी छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद की है। संगठन ने कोकाटे को पद से हटाने की मांग की है।
पवार नीत राकांपा के कार्यकर्ताओं ने 20 जुलाई को लातूर में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, जहां उन्होंने पार्टी नेता सुनील तटकरे से एक वीडियो को लेकर बहस की थी, जिसमें कोकाटे को हाल में संपन्न राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ‘रम्मी” गेम खेलते हुए देखा गया था।
झड़प में बुरी तरह पीटे गए छावा संगठन के नेता विजय घाडगे और संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने पुणे के सरकारी अतिथि गृह में पवार से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "बैठक के दौरान मैंने उनसे (घाडगे से) कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था और जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार थे, उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।"
पवार राकांपा नेता सूरज चव्हाण का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें लातूर में हमले के बाद पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।
उन्होंने कहा, "मैं सोमवार को मंत्री माणिकराव कोकाटे से बात करूंगा और उचित निर्णय लूंगा।"
मुलाकात के बाद घाडगे ने संवाददाताओं से कहा, "जब हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तटकरे को ज्ञापन देने गए थे, तब हमने अजित दादा से उस हमले के बारे में पूछा। हमने उनसे पूछा कि हमारी क्या गलती थी। उन्होंने घटना की निंदा की और हमें बताया कि उन्होंने उसी दिन इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।"
उन्होंने कहा कि पवार ने लातूर के पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
घाडगे ने कहा कि उन्होंने कोकाटे को राज्य के कृषि मंत्री के पद से हटाने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक कोकाटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो छावा संगठन और किसान पवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पुणे में मौजूद राकांपा से सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि दोनों पक्ष (छावा संगठन और राकांपा कार्यकर्ता) दोषी हैं।
भाषा नोमान