उत्तर प्रदेश: चंदौली में जिम संचालक हत्याकांड के चार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सं. सलीम जितेंद्र
- 24 Jul 2025, 08:34 PM
- Updated: 08:34 PM
चंदौली, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने दावा किया कि हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिये बताये गये स्थान पर ले जाने के बाद गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायी, जिसमें दो दारोगा घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि मुगलसराय थानाक्षेत्र के डिहवा गांव के पास 21 जुलाई को देर रात जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ लोगों को नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की अगली सुबह एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ में घटना में शामिल चार बदमाशों के प्रयागराज में होने का खुलासा हुआ था।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और तड़के करीब चार बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थित महात्मा गांधी मार्ग के पास से बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज से गिरफ्तारी के बाद चारों बदमाशों श्याम बिंद यादव, बृजेश यादव, रोहित यादव और काजू यादव को मुगलसराय थाने लाकर पूछताछ की गई।
लांग्हे ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर अरविंद यादव की हत्या किये जाने की बात कबूल की।
अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने यादव की हत्या में प्रयुक्त हथियारों को अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित गौरी गांव के पास एक खंडहरनुमा जगह पर छुपाकर रखे जाने की बात बतायी।
लांग्हे ने दावा किया कि पुलिस टीम हथियारों की बरामदगी के लिए बदमाशों द्वारा बतायी गयी जगह पर पहुंची, जहां पहुंचने के बाद इन बदमाशों ने मौका पाते ही वहां छुपाकर रखे गए हथियारों से पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या में प्रयुक्त दो पिस्तौल और दो तमंचे बरामद किये।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की गयी।
भाषा सं. सलीम