पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या
सुरभि रंजन
- 24 Jul 2025, 02:59 PM
- Updated: 02:59 PM
कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर में अज्ञात बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि षष्ठी घोष बुधवार रात घर लौट रहे थे तभी हमलावरों ने उन्हें रोका और ‘‘एक धारदार हथियार से उन पर कई बार हमला किया।”
उन्होंने बताया कि सड़क पर खून से लथपथ पड़े घोष को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि आशंका है कि संपत्ति के मामलों को लेकर आपसी रंजिश के कारण यह हत्या की गई हो, लेकिन असली मकसद जांच के बाद ही पता चलेगा।
आरोपियों की तलाश जारी है।
इस बीच, मृतक के परिवार ने दावा किया कि घोष की हत्या तृणमूल कांग्रेस से जुड़े होने के कारण की गई।
इस बीच, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने दावा किया कि ‘‘पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अंदरूनी कलह इस मुकाम पर पहुंच गई है कि वे जमीन पर कब्जा करने और अपराध के जरिए अवैध धन कमाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं। भरतपुर की घटना इसका एक और उदाहरण है।’’
पूर्व कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने दावा किया कि घोष की हत्या ‘‘उनकी ही पार्टी के लोगों ने’’ की है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस अब ‘कट मनी’ (अवैध कमीशन) को लेकर एक जानलेवा लड़ाई में उलझी हुई है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।’’
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि घोष की हत्या राजनीतिक कारणों से नहीं हुई।
भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि गांव में दो समूहों के बीच निजी दुश्मनी के कारण यह हत्या हुई।
कबीर ने कहा, ‘‘पार्टी चाहती है कि दोषियों की पहचान हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है।’’
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके के मधुसूदनपुर में बुधवार को एक पंचायत सदस्य के भतीजे की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि घर से निकलने के कुछ समय बाद युवक का शव एक खुले मैदान में मिला।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सुरभि