दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित, आईएमडी ने और वर्षा का अनुमान जताया
शफीक पारुल
- 23 Jul 2025, 11:15 PM
- Updated: 11:15 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कामकाजी घंटे के दौरान जलभराव होने और यातायात बाधित रहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।
दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे गाड़ियां फंस गईं और लोग पानी में से होकर गुजरे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कूलों में बारिश का पानी घुसता हुआ देखा गया।
संगम विहार इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोपहिया वाहन, कारें और मालवाहक वाहन पानी से लबालब भरी सड़कों से गुजरने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं, जबकि स्कूली बच्चे पानी में पैदल चलकर अपने स्कूल पहुंचते नजर आ रहे हैं।
एमबी रोड, महरौली-बदरपुर रोड और कैलाश कॉलोनी में भी भारी जलभराव की खबर है। साथ ही जलभराव के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात अवरुद्ध हो गया।
इस बीच, कई स्थानों पर जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां मुफ्त ‘वाटर स्पोर्ट्स’ शुरू करने के लिए भाजपा सरकार को बधाई दी।
‘आप’ नेताओं ने सोशल मीडिया पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव को दर्शाने वाले कई वीडियो साझा किए और इस समस्या का समाधान न करने के लिए सरकार पर निशाना साधा।
‘आप’ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक महिला को हवा भरे हुए बाथटब में बैठकर जलभराव वाली सड़क पर तैरते देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह नाव सेवा सरकार द्वारा प्रदान नहीं की गई है, लेकिन मैं दिल्ली में भाजपा सरकार के विशेष योगदान को सलाम करता हूं।’’
एक अन्य पोस्ट में ‘आप’ नेता ने जलभराव वाली सड़क पर तैरते हुए एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया और "निशुल्क वाटर स्पोर्ट्स" के लिए ‘‘चार इंजन वाली सरकार’’ को धन्यवाद दिया।
शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 9.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड पर 11.2 मिलीमीटर और प्रगति मैदान पर 6 मिलीमीटर पानी बरसा।
जलभराव और यातायात व्यवधान ने दिल्ली के कई हिस्सों को प्रभावित किया, जिनमें दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुरुग्राम रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश और कई अन्य इलाके शामिल हैं।
इस बीच, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, बारिश से अक्सर प्रभावित रहने वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसे क्षेत्रों से किसी बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव से संबंधित लगभग 20 कॉल आईं।
प्रभावित स्थानों में महरौली-बदरपुर रोड, ओल्ड रोहतक रोड, नंद नगरी में डीटीसी डिपो के सामने वाला क्षेत्र, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने सुबह से ही कई स्थानों पर जल निकासी अभियान चलाने के लिए पंप की व्यवस्था के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए थे। कुछ क्षेत्रों में, अस्थायी जलभराव हुआ, जिसे एक घंटे के अंदर निकाल दिया गया।”
अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने, यातायात अपडेट का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े होने या बैठने से बचने की सलाह दी है।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे उमस से प्रभावित निवासियों को राहत मिली।
आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
भाषा शफीक