खुद पर हुए हमले से पहले अस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ ने आरोपी की रिश्तेदार को पीटा, वीडियो प्रसारित
यासिर नेत्रपाल
- 23 Jul 2025, 09:55 PM
- Updated: 09:55 PM
ठाणे, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी बाल चिकित्सालय में ‘रिसेप्शनिस्ट’ (महिला कर्मचारी) पर कथित रूप से हमला किए जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस हमले से पहले ‘रिसेप्शनिस्ट’ द्वारा आरोपी व्यक्ति की महिला रिश्तेदार को पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया है।
इससे पहले, प्रसारित एक वीडियो में गोकुल झा नाम का आरोपी सोमवार शाम कल्याण स्थित बाल अस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ को लात मारते और बाल पकड़कर उसे घसीटता हुआ दिखाई देता है।
पुलिस ने मंगलवार को झा को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन अब सामने आए नए वीडियो में ‘रिसेप्शनिस्ट’ झा की महिला रिश्तेदार पर हमला कर झड़प की शुरुआत करते हुए दिखाई दे रही है तथा इसके कुछ देर बाद ही झा ने भी ‘रिसेप्शनिस्ट’ पर हमला कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण पूर्वी इलाके के श्री बाल चिकित्सालय में सोमवार की शाम हुई इस घटना के बाद आरोपी झा मौके से फरार हो गया, जिसके बाद उसने अपने बाल कटवाकर और दाढ़ी मुंडवाकर अपना हुलिया बदल लिया। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
‘रिसेप्शनिस्ट’ की शिकायत के आधार पर मनपाडा पुलिस ने झा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मारपीट, अश्लील भाषा का प्रयोग करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
अधिकारी ने बताया कि झा के फरार होने के दौरान पुलिस ने उसके भाई रंजीत और उसके रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया था। घटना के समय ये लोग भी अस्पताल में मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार, झा, उसकी पत्नी, उसकी रिश्तेदार और एक बच्चा अस्पताल आए थे। चिकित्सक द्वारा एक दवा प्रतिनिधि से बात किए जाते समय ‘रिसेप्शनिस्ट’ ने परिवार को इंतजार करने के लिए कहा था।
इस बीच, यह मामला ‘प्रवासी बनाम मराठी’ का रंग ले चुका है और राजनीतिक नेताओं ने झा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
झा की गिरफ़्तारी से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के ठाणे और पालघर ज़िलों के प्रमुख अविनाश जाधव ने कहा, ‘‘एक प्रवासी ने एक मराठी महिला की पिटाई की है। हम पुलिस से उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने और उसे गिरफ़्तार करने की मांग करते हैं।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने मंगलवार देर रात पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे से मुलाक़ात की और तुरंत कार्रवाई पर ज़ोर दिया।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष दीपेश म्हात्रे और मनसे नेता राजू पाटिल ने भी मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
भाषा यासिर