इंडिगो की अहमदाबाद-दीव उड़ान तकनीकी खराबी के कारण रद्द
देवेंद्र शफीक
- 23 Jul 2025, 06:00 PM
- Updated: 06:00 PM
अहमदाबाद, 23 जुलाई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद से दीव जाने वाला इंडिगो का एक विमान बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण अंतिम समय में उड़ान नहीं भर सका। विमान में 50 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होनी थी।
सूत्रों ने बताया कि विमान रवाना होने के चरण में था जब पायलट ने इसे रनवे पर रोकने का निर्णय लिया।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव जा रहे इंडिगो के विमान 6ई7966 में उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला।’’
इसमें कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए पायलट ने अधिकारियों को सूचित किया और विमान को वापस ‘बे’ में ले गए।
हवाई अड्डे पर ‘बे’ का मतलब विमान की पार्किंग के लिए एक निर्दिष्ट क्षेत्र होता है।
बयान में कहा गया है कि परिचालन पुनः शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा।
एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उड़ान में स्थान देगी या रद्द होने की स्थिति में पूरी धनराशि वापस करेगी।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण इंडिगो की उड़ान रद्द कर दी गई।
उन्होंने कहा कि सभी 50 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब विमान रवाना होने वाला था, तो पायलट ने कुछ तकनीकी कारणों से इसे रोकने का निर्णय लिया।’’
पिछले कुछ दिनों में इंडिगो विमान से जुड़ी यह तीसरी घटना है।
गोवा से 140 यात्रियों को लेकर आ रहे इंडिगो के एक विमान को 21 जुलाई को ‘लैंडिंग गियर’ में समस्या के कारण मध्य प्रदेश में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था।
इससे पहले 17 जुलाई को, दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान को बीच रास्ते में इंजन फेल होने के कारण मुंबई में आपात स्थिति में उतारा गया था।
लंदन गैटविक जाने वाला एअर इंडिया का एक विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई थी और इस हादसे में 19 अन्य लोग भी मारे गये थे।
भाषा देवेंद्र