एनएसयूआई की ओडिशा इकाई के निलंबित प्रमुख का सहयोगी कॉलेज छात्रा से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
सुभाष नरेश
- 23 Jul 2025, 05:00 PM
- Updated: 05:00 PM
भुवनेश्वर, 23 जुलाई (भाषा) नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओडिशा इकाई के निलंबित अध्यक्ष के सहयोगी को 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा के साथ चार महीने पहले हुए कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आयुष्मान साहू के रूप में हुई है और उसे मंगलवार को भुवनेश्वर में गिरफ्तार किया गया।
एनएसयूआई की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष उदित प्रधान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
छात्रा ने मंचेश्वर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस की छात्र इकाई के अध्यक्ष और उसके सहयोगी ने उसके (छात्रा के) पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ होटल में बलात्कार किया।
भुवनेश्वर के सहायक पुलिस आयुक्त (जोन-5) बिश्वरंजन सेनापति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पुलिस और अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रधान और साहू, दोनों ने उसके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।’’
एसीपी ने बताया कि छात्रा के बयान के बाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया और शुरुआती जांच से पता चला है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।
सेनापति ने बताया कि अदालत ने गिरफ्तार किये गए दोनों व्यक्तियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसीपी ने बताया कि कॉलेज छात्रा की एक सहेली 18 मार्च को उसके साथ होटल में गई थी, जब कथित घटना हुई।
सेनापति ने कहा, ‘‘हमने शिकायतकर्ता की सहेली को बुधवार को उसका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। मामले की जांच जारी है।’’
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने 21 जुलाई को कथित घटना के सामने आने के बाद प्रधान को निलंबित कर दिया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, छात्रा और उसकी सहेली 18 मार्च को साहू से मिलने गई थीं और वे साहू की कार में सवार होकर घूम रही थीं। प्रधान, साहू का परिचित होने के कारण रेलवे स्टेशन चौक पर उनके साथ आ गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रधान और साहू उसे मंचेश्वर के एक होटल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
भुवनेश्वर में, एनएसयूआई के निलंबित प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीरों वाले कई पोस्टर लगाए गए, जिनमें लोकसभा सदस्य राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भक्त चरण दास को भी उसके साथ दर्शाया गया।
कांग्रेस छात्र इकाई के सदस्यों ने कल शाम कुछ पोस्टर फाड़ दिए।
भाषा सुभाष