एसएफआई ने टीएमसीपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हावड़ा कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया
अमित सुरेश
- 08 Jul 2025, 08:57 PM
- Updated: 08:57 PM
कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हावड़ा जिले के एक कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया और तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के एक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने दो साल पहले संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हावड़ा के नरसिंह दत्त कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया, वे टीएमसीपी नेता सौविक रॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जो एक कथित वीडियो में कॉलेज में नये छात्रों के स्वागत कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ रैगिंग और दुर्व्यवहार करते हुए दिखे थे।
एसएफआई नेता सुभाजीत सरकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम टीएमसीपी उपाध्यक्ष रॉय की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, जिसने कॉलेज में धमकी की संस्कृति फैलाई थी और आम छात्रों को परेशान करते थे। टीएमसीपी ऐसे लोगों से भरी हुई है। उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि एसएफआई का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक ‘‘टीएमसीपी में मनोजीत मिश्रा जैसे सभी लोगों की पहचान नहीं हो जाती और परिसर में अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए कानून के अनुसार उन पर मुकदमा नहीं चलाया जाता।’’
‘पीटीआई-भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
हालांकि, रॉय ने दावा किया कि उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग रोकने के लिए पहल की थी, जबकि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने पहले संवाददाताओं से कहा था, ‘‘दो वीडियो क्लिप को जोड़कर मेरी और हमारे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले में एक निष्पक्ष और गंभीर जांच करायी जाए, ताकि वास्तविक तथ्य सामने आ सके और सच्चाई सबके सामने आए।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि छात्रों को पतलून खोलने और निजी अंग दिखाने के लिए मजबूर किया गया था। पार्टी ने सोमवार को कहा, ‘‘बिल्कुल ऐसे ही टीएमसी के छात्र परिषद के उपाध्यक्ष सौविक रॉय हावड़ा के नरसिंह दत्त कॉलेज में छात्रों की रैगिंग और उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।’’
रॉय द्वारा नये छात्रों की रैगिंग का कथित वीडियो 25 जून को दक्षिण कलकत्ता विधि महाविद्यालय के एक पूर्व छात्र-सह-अस्थायी कर्मचारी और दो वरिष्ठ छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद सामने आया है। सभी आरोपी टीएमसी की छात्र शाखा से जुड़े थे।
भाषा
अमित