कनक को जूनियर विश्व कप में एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक
सुधीर नमिता
- 21 May 2025, 10:37 PM
- Updated: 10:37 PM
नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) हरियाणा की उभरती हुई निशानेबाज कनक ने बुधवार को जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष पर रहकर भारत का स्वर्ण पदक का खाता खोला।
पिछले साल लीमा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता 17 वर्षीय कनक ने आठ महिलाओं के 24 शॉट के फाइनल में 239.0 अंक हासिल किए और दो बार की ओलंपियन तथा मौजूदा यूरोपीय चैंपियन मोल्दोवा की अन्ना डुल्स को 1.7 अंक से पछाड़ा।
चीनी ताइपे की चेन येन-चिंग ने कांस्य पदक जीता।
भारत की दो भारतीय निशानेबाजों ने इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें प्राची 571 अंक जुटाकर कनक (572 अंक) के पीछे पांचवें स्थान पर रहीं।
इसके बाद कनक ने इस स्तर पर अपना अनुभव दिखाया और फाइनल के अंतिम चरण कई मौकों पर 10 से अधिक अंक जुटाकर आसानी से जीत हासिल की।
मैच के बाद कनक ने कहा, ‘‘शुरुआत में मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाई।’’
प्राची फाइनल में शुरुआत से ही शीर्ष तीन में बनी हुई थी और पदक की दावेदार दिख रही थी। प्राची ने हालांकि इसके बाद 8.6 अंक का खराब निशाना लगाया जबकि कनक ने 10.5 अंक के साथ बढ़त बना ली।
प्राची के पीछे छूटने के बाद कनक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। उन्होंने अपने अंतित शॉट में 9.4 अंक जुटाए जो उनके कोच को खुश नहीं करेगा लेकिन तब तक स्वर्ण पदक उनकी झोली में आ चुका था।
एड्रियन करमाकर ने मंगलवार को पदार्पण करते हुए 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का खाता खोला था।
महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपियन रेजा ढिल्लों ने क्वालीफिकेशन के पहले दिन 24, 23 और 24 के राउंड से 71 का स्कोर बनाया और वह चौथे स्थान पर हैं जिससे फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएं बढ़ गईं हैं।
ब्रिटेन की मैडेलिन रसेल और फोएबे बोडले-स्कॉट 72 के समान स्कोर से शीर्ष दो स्थान पर हैं। चेक गणराज्य की टेरेजा मिल्कोवा रेजा के समान स्कोर के बाद काउंटबैक में उनसे एक स्थान ऊपर हैं।
अन्य भारतीयों में यशस्वी राठौड़ और वंशिका तिवारी दोनों ने समान 66 का स्कोर बनाया और वे क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर हैं। मोहिका सिसोदिया 57 के स्कोर से काफी पिछड़ गईं।
जूनियर पुरुष स्कीट में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन इशान सिंह लिब्रा तीन राउंड के बाद 69 के स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे। वह 22वें स्थान पर हैं। हरमेहर लाली 68 अंक के साथ 27वें और जोरावर बेदी 67 अंक के साथ 31वें स्थान पर हैं।
दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष फाइनल में 15 वर्षीय चिराग शर्मा चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए। 24 शॉट के फाइनल में 20वें शॉट के बाद उन्होंने कुल 197.6 अंक हासिल किए।
चिराग ने क्वालीफिकेशन में 574 अंक हासिल किए और सातवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई। शुभम बिस्ला (572, 12वें), अंशुल (567, 33वें), दक्ष चौधरी (567, 34वें) और पुष्पेंद्र सिंह (560, 55वें) फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
भाषा सुधीर