स्वदेशी जागरण मंच का तुर्किये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बहिष्कार का आह्वान किया
संतोष नरेश
- 16 May 2025, 06:04 PM
- Updated: 06:04 PM
नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने शुक्रवार को पाकिस्तान को ‘सैन्य समर्थन’ देने वाले देश तुर्किये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय सैनिकों और राष्ट्रीय हित के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए तुर्किये के उत्पादों, वहां की यात्रा और उसके सांस्कृतिक आदान प्रदान का बहिष्कार करने का आह्वान किया।
यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली में तुर्किये के दूतावास के पास आयोजित किया गया था। इसमें स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के कार्यकर्ताओं ने तुर्किये के खिलाफ नारे लगाए और भारतीयों से ‘तुर्कियें की हर चीज का बहिष्कार करने’ की अपील की।
संगठन के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, ‘‘एसजेएम भारत के देशभक्त नागरिकों से हमारे सैनिकों और राष्ट्रीय हित के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए तुर्किये के उत्पादों, वहां की यात्रा और सांस्कृतिक आदान प्रदान का बहिष्कार करने का आग्रह करता है। आइए हम हमारे विरोधियों को सशक्त बनाने वाले देशों पर रणनीतिक निर्भरता के बजाय आत्मनिर्भरता चुनें।’’
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए महाजन ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ तुर्किये की सेलेबी की इकाई के रूप में कार्यरत ‘ग्राउंड-हैंडलिंग’ कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द करने पर खुशी जताई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एसजेएम ने बुधवार को सरकार से पाकिस्तान के साथ ‘नापाक गठबंधन’ के कारण तुर्किये पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था। एसजेएम ने सरकार से तुर्किये से नागरिक उड्डयन संपर्कों को निलंबित करने, उससे संबंधित पर्यटन को हतोत्साहित करने और उसके साथ राजनयिक संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने का भी आग्रह किया था।
भाषा
Addressing the protestors, Mahajan expressed happiness over revocation of the security clearance of ground-handling company Celebi Airport Services India, a unit of Turkiye's Celebi, with immediate effect in the "interest of national security".
The SJM, an affiliate of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), on Wednesday urged the government to impose economic sanctions, suspend civil aviation links, discourage outbound tourism and re-evaluate diplomatic engagements with Turkiye due to its "unholy alliance" with Pakistan. PTI PK PK
SZM
SZM
05161704
NNNN
संतोष