भारत-पाकिस्तान तनाव: नड्डा ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की
देवेंद्र पवनेश
- 09 May 2025, 09:10 PM
- Updated: 09:10 PM
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच देश के अस्पतालों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी चिकित्सा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियां पूरी तरह सुसज्जित और कार्यात्मक हों।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने आपात स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी राज्य सरकारों, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे राज्यों के साथ जमीनी स्तर पर संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बयान के अनुसार पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में, नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय में 24 घंटे नियंत्रण और कमान केंद्र को जारी प्रयासों की निगरानी करनी चाहिए और राज्यों को सहायता प्रदान करनी चाहिए।
इसके अनुसार अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रक्त, ऑक्सीजन और ट्रॉमा केयर किट आदि की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
बयान में कहा गया है कि उन्हें आपातकालीन प्रतिक्रिया नेटवर्क को मजबूत करने के लिए राज्य और जिला प्रशासन, सशस्त्र बलों, निजी क्षेत्र के अस्पतालों और धर्मार्थ संस्थानों के साथ समन्वय करने की सलाह दी गई है।
समीक्षा बैठक में नड्डा को प्रारंभिक कदमों के बारे में जानकारी दी गई, जैसे कि एम्बुलेंस को तैनाती के लिए तैयार रखना, चिकित्सा सामान और उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना; किसी भी आपात स्थिति के लिए अस्पताल को तैयार रखना।
बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और सभी क्षेत्रों में निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के बाद से नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ रहा है।
भाषा
देवेंद्र