केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की, दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया
देवेंद्र दिलीप
- 04 Feb 2025, 08:20 PM
- Updated: 08:20 PM
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मंगलवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल पर चिंता जताई।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं के बीच भय का माहौल पैदा करने के लिए ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग को बताया कि किस तरह दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग हिंसा और धमकी के लिए किया जा रहा है। बहुत से लोग डरे हुए हैं और यह संभव है कि वे डर के कारण मतदान करने के लिए बाहर न आएं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मतदान प्रतिशत को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि लोगों को मताधिकार से वंचित करने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगाई जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे और धमकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष ये चिंताएं उठाई हैं।’’
उन्होंने बैठक का समय देने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि अधिकारियों ने उन्हें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस तरह के किसी भी गलत कृत्य को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।’’
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और सदस्यों को निशाना बना रही है।
कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भारत में लोकतंत्र अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हाथों में है और देश देख रहा है कि ‘‘क्या यह राष्ट्रीय राजधानी में कायम रहता है या नहीं’’।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है, जबकि निर्वाचन आयोग शिकायत करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्यों पर कालकाजी में ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता सब देख रही है। एक तरफ एक ऐसी पार्टी है, जो मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं को बंद करना चाहती है और हिंसा में लिप्त है। दूसरी तरफ ‘आप’ पार्टी इस दिशा में काम कर रही है कि हर घर में हर महीने 25,000 रुपये की बचत हो।’’
आतिशी की टिप्पणी दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने और एक लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटों बाद आई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतिशी ‘आप’ समर्थकों के साथ थीं, जिन्होंने फतेह सिंह मार्ग पर एक अधिकारी को कथित रूप से उसका कर्तव्य पालन करने से रोका।
एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि ‘आप’ कार्यकर्ता ने एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारा।
जवाब में आतिशी ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय, मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’
इससे पहले केजरीवाल ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की, जिसमें कहा गया है कि ‘‘निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस केस किया है, क्योंकि उन्होंने खुलेआम गुंडागर्दी की शिकायत की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तो अब दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग का यह आधिकारिक रूख है- दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग का “काम” आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुंडागर्दी करना, भाजपा की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें यह ‘‘काम’’ करने से रोकेगा, तो उस पर पुलिस और निर्वाचन आयोग के ‘‘काम’’ में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।’’
भाषा
देवेंद्र