इंग्लैंड के बल्लेबाज 50 ओवर के प्रारूप में चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे: पीटरसन
सुधीर आनन्द
- 04 Feb 2025, 08:30 PM
- Updated: 08:30 PM
मुंबई, चार फरवरी (भाषा) पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने को ‘शानदार फैसला’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि मेहमान टीम लंबे प्रारूप में दाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की श्रृंखला में 14 विकेट चटकाए और भारत की 4-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें बृहस्पतिवार से नागपुर में शुरू हो रही श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया।
पीटरसन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘इंग्लैंड के बल्लेबाज एकदिवसीय में उनके (चक्रवर्ती के) खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे क्रीज पर अधिक समय बिता सकते हैं। यह लंबा प्रारूप है, हर गेंद पर शॉट खेलना जरूरी नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि यह (चक्रवर्ती को शामिल करना) एक बेहतरीन फैसला है।’’
पीटरसन ने टी20 में इंग्लैंड की हार को ‘विपदा’ करार दिया लेकिन कहा कि अगर शिवम दुबे के स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह पर समान कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल किया जाता तो पुणे में श्रृंखला बराबर हो जाती।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के नजरिए से यह निराशाजनक श्रृंखला थी। मुझे लगता है कि चौथे टी20 में अगर कनकशन सब्सटीट्यूट सही तरीके से किया गया होता तो शायद इंग्लैंड जीत जाता।’’
पीटरसन ने कहा, ‘‘वानखेड़े (अंतिम टी20 का आयोजन स्थल) में मुकाबले से पहले यह 2-2 से बराबर होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’
पीटरसन ने कहा कि भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह अब अभिषेक शर्मा पर प्रभाव डाल रहे हैं जिन्होंने उनके द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेली।
उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शानदार है। उसमे (युवराज की) झलक थी... जाहिर है, अभिषेक पर अब युवराज का प्रभाव दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी शानदार थी। यह मेरी अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी और मैंने बाद में उनसे यही कहा।’’
पीटरसन ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिट रखने का तरीका खोजना होगा क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के दौरे जैसे बड़ी प्रतियोगिताएं होनी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बस बुमराह को फिट रखने की कोशिश करनी है। अगले कुछ महीनों में भारत को यही करने की जरूरत है और यही बड़ी जिम्मेदारी बीसीसीआई को उठानी है। उन्हें यह समझने की कोशिश करनी होगी कि उन्हें क्या करना है।’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘क्या वे उसे चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाएंगे? क्या वे उसे आईपीएल में खिलाएंगे? क्या वे थोड़ा आईपीएल और थोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे? क्या वे आईपीएल को मना करेंगे? कुछ बहुत बड़े फैसले करने हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला में देखा कि दर्शक अब भी टेस्ट मैच क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।’’
पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए जीवंत विकेट की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में शुरुआती चार दिन के टिकट पहले ही बिक चुके हैं इसलिए क्यूरेटर पांच दिवसीय मैच चाहते हैं क्योंकि यह राजस्व मॉडल के अनुकूल है। लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड को जीतने के लिए आपको हमेशा जीवंत विकेट बनाने होंगे। आपको हमेशा थोड़ी घास छोड़नी होगी।’’
पीटरसन ने कहा, ‘‘आपको भरोसा करना होगा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी एक बड़ी श्रृंखला है। इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना कठिन है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अच्छा-ठोस मार्गदर्शन और अच्छी-ठोस सलाह मिलेगी।’’
भाषा सुधीर आनन्द