उपचुनाव: नगरोटा सीट भाजपा के पास बरकरार, एमएनएफ ने डंपा जीती, तरनतारन में आप उम्मीदवार आगे
ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा
- 14 Nov 2025, 02:05 PM
- Updated: 02:05 PM
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने शुक्रवार को उपचुनाव में डंपा विधानसभा सीट बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर जीत दर्ज की है और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
विभिन्न राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अब तक आए परिणामों और रुझानों के मुताबिक तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट और राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं।
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा से आगे हैं, जबकि झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन से आगे हैं।
कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) आगे है और विपक्षी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद पर 2,000 से अधिक मतों की बढ़त बना रखी है।
पिछले साल विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के कारण इस सीट उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी। अब्दुल्ला ने अपने परिवार के गढ़ माने जाने वाले गांदरबल को चुना था।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा में उपचुनाव हुए थे।
नगरोटा सीट पर भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह को हराया।
मतगणना केंद्र पर पहुंचने पर राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी जीत उन सभी मतदाताओं की है जिन्होंने मेरे पक्ष में अपना वोट डाला। यह पार्टी नेतृत्व की भी जीत है जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।’’
राणा पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव हुआ।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम में मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मामित जिले की डंपा विधानसभा सीट बरकरार रखी और उसके उम्मीदवार आर लालथंगलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट के वनलालसैलोवा को 562 मतों के अंतर से हराया।
लालथंगलियाना को 6,981 वोट मिले जो कुल वोट शेयर का 40.23 प्रतिशत है। 6,419 वोटों के साथ, वनलालसैलोवा ने कुल मतदान के 36.61 प्रतिशत वोट हासिल किये।
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के मौजूदा विधायक लालरिंतलुआंगा साइलो के 21 जुलाई को निधन के बाद डंपा सीट खाली हुई थी।
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया सात राउंड की मतगणना के बाद 4,989 मतों के अंतर से आगे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा भाया से पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार मोरपाल समन तीसरे नंबर पर हैं।
एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था।
ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया 40,000 से अधिक मतों से आगे हैं। करीब 12 राउंड की मतगणना के बाद ढोलकिया को 59,366 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल (बीजद) की स्नेहंगिनी छुरिया को 19,053 वोट मिले।
कांग्रेस उम्मीदवार घासी राम माझी 17,437 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जय ढोलकिया बीजद के दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।
सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह उपचुनाव राजनीतिक महत्व रखता है क्योंकि पिछले साल राज्य में पार्टी की सरकार बनने के बाद से यह राज्य में पहला चुनावी मुकाबला है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं क्योंकि वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा से 10,236 मतों के अंतर से आगे हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 12वें दौर की मतगणना पूरी होने के बाद संधू को 32,520 मत मिले जबकि रंधावा को 22,284 मत मिले।
आप कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर संधू की बढ़त पर जश्न मनाया और इस कड़े चुनावी मुकाबले में संधू की जीत की उम्मीद की।
तरनतारन सीट जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी।
इस उपचुनाव को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा के तौर पर देखा जा रहा है।
तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दौर की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वी नवीन यादव बीआरएस की अपनी प्रतिद्वंद्वी मगंती सुनीता से 2,995 मतों से आगे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यादव को 17,874 वोट जबकि बीआरएस उम्मीदवार को 14,879 वोट मिले हैं।
इस साल जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया था।
झारखंड में घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन से 7,541 मतों से आगे हैं।
तीसरे दौर की मतगणना के बाद झामुमो उम्मीदवार को 16,110 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 8,569 वोट मिले। यह उपचुनाव सत्तारूढ़ झामुमो और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई में बदल गया है, हालांकि चुनाव परिणाम का हेमंत सोरेन सरकार पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
झामुमो नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के पास वर्तमान में 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 55 विधायक हैं, जबकि भाजपा नीत राजग के पास 24 विधायक हैं।
सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र