कनाडा के प्रतिबंध लगाने पर आस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान ने दृढ़ता से खड़े रहने की बात कही
सुभाष पवनेश
- 08 Nov 2024, 08:16 PM
- Updated: 08:16 PM
कैनबरा, आठ नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी आस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग द्वारा संबोधित संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण करने को लेकर कनाडा द्वारा प्रतिबंधित कर दिये गए आस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान ने शुक्रवार को कहा कि वह एक खुले और समावेशी मीडिया परिदृश्य के लिए ‘‘दृढ़ता’’ से खड़ा है।
‘आस्ट्रेलिया टुडे’ ने ‘एक्स’ पर एक लंबे पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ हमारा साक्षात्कार और आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन पर, कनाडा सरकार के आदेशों के तहत हालिया पाबंदी हमारी टीम तथा उन लोगों के लिए चुनौती पेश करती है जो स्वतंत्र एवं खुली पत्रकारिता को महत्व देते हैं।’’
यहां तीन नवंबर को जयशंकर-वोंग के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के चंद घंटों बाद मीडिया संस्थान को कनाडा द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम हुआ है।
जयशंकर ने आस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय अपनी यात्रा बृहस्पतिवार को संपन्न की।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, जयशंकर ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले को ‘‘बेहद चिंताजनक’’ बताते हुए कहा था कि यह कनाडा में ‘‘चरमपंथी ताकतों’’ को एक तरह से दी जा रही ‘‘राजनीतिक जगह (गुंजाइश)’’ की ओर इंगित करता है।
ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई थी। इससे मंदिर के अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई।
शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘आस्ट्रेलिया टुडे’ के प्रबंध संपादक जीतार्थ जय भारद्वाज ने कहा, ‘‘हम महत्वपूर्ण खबरें और लोगों की आवाज उठाने के अपने मिशन पर अडिग हैं और इन व्यवधानों की परवाह नहीं करते हैं।’’
इसकी वेबसाइट के अनुसार, यह मीडिया संस्थान मुख्य रूप से बहुसांस्कृतिक समुदायों और भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़ी खबरों, विश्लेषण और आलेखों को प्रकाशित करता है।
मीडिया संस्थान ने सभी समाचार संस्थानों, पत्रकारों और समर्थकों का आभार जताया जो इस चुनौतीपूर्ण समय में उसके साथ खड़े हैं।
इसने कहा, ‘‘हम एक खुले और समावेशी मीडिया परिदृश्य की पैरोकारी करना जारी रखेंगे।’’
भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेज को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति ‘‘पाखंड’’ की बू आती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब कहा था, ‘‘हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज, जो प्रवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण मंच हैं, को ब्लॉक कर दिया गया है और वे कनाडा में पाठकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। विशेष हैंडल द्वारा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन को प्रसारित करने के ठीक एक घंटे या कुछ घंटों बाद यह हुआ है।’’
भाषा
सुभाष