मुख्य समाचार दो बजे
प्रचेता मनीषा
- 13 Nov 2025, 02:20 PM
- Updated: 02:20 PM
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं -
दि6 दिल्ली विस्फोट डीएमआरसी
लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा : डीएमआरसी
नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा।
दि21 दिल्ली विस्फोट विश्वविद्यालय
लाल किला विस्फोट : अल-फलाह विश्वविद्यालय को मान्यता के झूठे दावे को लेकर एनएएसी से नोटिस मिला
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दि16 न्यायालय खनन
राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभयारण्यों के एक किमी के दायरे में खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के एक किलोमीटर के दायरे में खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया और कहा कि ऐसी गतिविधियां वन्यजीवों के लिए खतरनाक होंगी।
अर्थ14 कृषि उर्वरक
उर्वरक नीति: सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खरीफ-रबी सत्र में तीन लाख से अधिक निरीक्षण
नयी दिल्ली, उर्वरक विभाग ने 2025-26 के खरीफ और वर्तमान रबी सत्र के दौरान देश भर में 3.17 लाख से अधिक निरीक्षण किए हैं ताकि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और अन्यत्र उपयोग पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रादे5 रक्षा अभ्यास त्रिशूल
त्रिशूल अभ्यास: सशस्त्र बलों के तीन कमांडर आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए, अभियान की समीक्षा की
पोरबंदर, भारतीय सशस्त्र बलों के तीन शीर्ष कमांडर तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रदर्शन करते हुए विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए और उन्होंने विशाल सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ के तहत आयोजित एक संयुक्त बहु-आयामी अभियान की समीक्षा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अर्थ10 पीएलआई एसी एलईडी
डीपीआईआईटी को एसी व एलईडी की पीएलआई योजना के तहत मिले 13 आवेदन,1914 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता
नयी दिल्ली, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को एसी व एलईडी लाइट के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के चौथे दौर में 1914 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ 13 और आवेदन मिले हुए हैं।
प्रादे14 केरल चिकित्सा शिक्षक हड़ताल
केरल के सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक संघ की हड़ताल से कॉलेजों का कामकाज प्रभावित
तिरुवनंतपुरम, केरल सरकार मेडिकल कॉलेज शिक्षक संघ (केजीएमसीटीए) ने बृहस्पतिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है जिससे राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों के कामकाज प्रभावित हुए।
वि7 कनाडा जयशंकर नौवहन सुरक्षा
जी7 बैठक में जयशंकर ने समुद्री सुरक्षा पर वैश्विक सहयोग का किया आह्वान
ओटावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कनाडा में आयोजित जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेते हुए हिंद-प्रशांत सहयोग पर चर्चा की और भारत के उस दृष्टिकोण को साझा किया जिसमें सुरक्षित समुद्री क्षेत्र पर जोर दिया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य वैश्विक व्यापार और आर्थिक स्थिरता के लिए खुले और सुरक्षित जलमार्गों को बनाए रखना था।
वि10 अमेरिका बेसेंट एच-1बी
ट्रंप चाहते हैं कि कुशल विदेशी कर्मी अमेरिकियों को प्रशिक्षत करें और अपने देश लौट जाएं: बेसेंट
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा कार्यक्रम का बचाव करने के एक दिन बाद, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि इसके पीछे सोच कुशल विदेशी कामगारों को लाने की है जो अमेरिकियों को प्रशिक्षित करें और फिर स्वदेश लौट जाएं।
दि17 कॉप30 भारत रिपोर्ट
वर्ष 2025 में भारत के सीओ2 उत्सर्जन में कमी का अनुमान : रिपोर्ट
नयी दिल्ली, भारत के कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में 2025 में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, जो पिछले वर्षों की तुलना में धीमी वृद्धि को दर्शाता है। यह बात 130 से अधिक जलवायु वैज्ञानिकों और अनुसंधान संस्थानों के वैश्विक नेटवर्क द्वारा बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कही गई।
खेल8 खेल भारत संभावना
पहले टेस्ट में भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका के स्पिन आक्रमण की चुनौती
कोलकाता, दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन स्पिन आक्रमण के सामने भारत के सितारा बल्लेबाजों के कौशल की असली परीक्षा होगी जब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में शुक्रवार से यहां आमने सामने होंगी ।
खेल9 खेल भारत गिल
स्पिनर या अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर दुविधा, लेकिन परिणाम में स्पिनरों की भूमिका होती है: गिल
कोलकाता, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि स्पिनर और अतिरिक्त तेज गेंदबाज के बीच चयन टकराव से कम नहीं है लेकिन भारत जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए अंतिम एकादश का चयन करेगा तो घरेलू धरती पर स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं करेगा।
अर्थ17 निर्यात योजना प्रतिक्रिया
सरकार की 45,000 करोड़ की योजनाओं से निर्यात परिवेश, वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा: निर्यातक
नयी दिल्ली, सरकार के निर्यात का बढावा देने के लिए मंजूर की गई 45,000 करोड़ रुपये की दो योजनाओं से उद्योग को किफायती वित्त, अनुपालन जटिलताओं और ‘ब्रांडिंग’ अंतराल जैसी दीर्घकालिक चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। निर्यातकों ने यह बात कही।
भाषा प्रचेता