कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर ने जेल अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया
सिम्मी आशीष
- 10 Nov 2025, 02:52 PM
- Updated: 02:52 PM
बेंगलुरु, 10 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य के कारागारों में अवैध गतिविधियों की खबरों को गंभीरता से लिया है और उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
मंत्री का यह बयान हाल में मीडिया में आई उन खबरों के बाद जनता में व्याप्त आक्रोश के बीच आया है, जिनमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि बेंगलुरु केंद्रीय कारागार में बैरकों के अंदर गांजा, शराब, मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं तक कैदियों की पहुंच है।
उन्होंने एक समीक्षा बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया ने राज्य के कारागारों में अवैध गतिविधियों की खबरें दी हैं। हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। सरकार इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।’’
परमेश्वर ने जेल प्राधिकारियों को जवाबदेह ठहराते हुए कहा, ‘‘सभी संबंधित अधिकारी और जेल प्रमुख जिम्मेदार हैं। उन्हें कारागारों का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनका कर्तव्य है कि वे इसका उचित प्रबंधन करें।’’
मंत्री ने उल्लंघनों की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि गांजा, शराब और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होती हैं और इसके लिए प्रभारी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
परमेश्वर ने कहा कि विभाग को विभिन्न जानकारी मिली हैं और आगे की कार्रवाई तय करने से पहले सभी सूचनाओं की समीक्षा की जाएगी।
परमेश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’’
परमेश्वर ने उच्च स्तरीय बैठक के बारे में बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) और प्रमुख कारागारों के अधीक्षकों को बुलाया था।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमें कई तरह की जानकारी मिली हैं। हमने कुछ लोगों को निलंबित किया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और कार्रवाई की है। फिर भी यह नाकाफी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम इसे जेल क्यों कहें? हमें इसे जेल नहीं कहना चाहिए।’’
राज्य के गृह मंत्री ने कहा, ‘‘क्या यह गलत नहीं होगा अगर जेलों का प्रबंधन ठीक से न किया जाए?’’
उन्होंने केंद्रीय कारागार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बेंगलुरु की जेल राज्य की एक प्रमुख जेल है। अगर वहां ऐसी घटनाएं होती हैं तो हमें कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कुछ जवाब दिए हैं, लेकिन मैं उनसे संतुष्ट नहीं हूं।’’
परमेश्वर ने इस बात को खारिज कर दिया कि सरकार राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए लेकिन हम यह कार्रवाई इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है। हमारी भी जिम्मेदारी है।’’
भाषा सिम्मी