हार के डर से विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगा रहा: राजनाथ सिंह
संतोष
- 06 Nov 2025, 08:13 PM
- Updated: 08:13 PM
सीतामढ़ी/मोतिहारी, छह नवंबर (भाषा) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दल चुनाव हारने के डर से निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘धांधली’ हुई थी। राहुल ने मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि इसमें दर्ज 25 लाख प्रविष्टियां फर्जी थीं और निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताने के लिए मिलीभगत की थी।”
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीतामढ़ी और मोतिहारी में लगातार दो रैलियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर राज्य को दोबारा “जंगलराज” के दिनों में धकेलने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “लेकिन बिहार की जनता राज्य को विकसित बिहार के रूप में देखना चाहती है। जनता की आकांक्षाओं को केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ही पूरा कर सकता है। इसलिए राजग दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा।”
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है और भारत को आने वाले समय में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘राजद बिहार को फिर से ‘जंगलराज’ की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा है। उसके शासनकाल में बिहार की पहचान एक ‘गरीब’ राज्य के रूप में थी, जबकि सच्चाई यह है कि बिहार प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों की धरती है।”
रक्षा मंत्री ने कहा, “चुनाव हारने के डर से विपक्षी नेता निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगाते हैं। लेकिन जब आयोग उनसे सबूत मांगता है, तो वे कोई ठोस प्रमाण नहीं दे पाते।”
उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन को बिहार चुनाव में “करारी हार” का सामना करना पड़ेगा।
सिंह ने दावा किया, ‘‘राजग सरकार के कार्यकाल में बिहार में राजमार्गों, बड़े पुलों और ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया गया है। हम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए सशस्त्र बलों की सराहना की।
सिंह ने कहा, “हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म देखकर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। मैं यह नहीं बताऊंगा कि कितने आतंकवादी मारे गए, लेकिन संख्या तीन अंकों से कहीं अधिक है।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत एक “शक्तिशाली राष्ट्र” के रूप में विश्वभर में जाना जाता है।
उन्होंने कहा, “भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन यदि कोई हमें उकसाएगा, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं।”
भाषा कैलाश