बिहार:उपमुख्यमंत्री ने राजद समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया, डीजीपी को कार्रवाई करने का निर्देश
संतोष
- 06 Nov 2025, 04:36 PM
- Updated: 04:36 PM
लखीसराय (बिहार), छह नवंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मतदान के दिन उनके वाहनों के काफिले पर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि ये लोग इलाके में मतदाताओं को ‘‘डराने-धमकाने’’ की कोशिश कर रहे थे।
लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर असंतोष जताया और कहा कि वह इस मामले को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे।
इस बीच, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को ‘‘तत्काल कार्रवाई’’ करने के निर्देश दिए।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जिस इलाके में सिन्हा ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है, वहां मतदान जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘टूटी सड़कों को लेकर कुछ विरोध के समाचार मिले हैं, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद ही मैं यह स्पष्ट कर पाऊंगा कि वास्तव में क्या हुआ।’’
पहले चरण में 121 सीट के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा था।
पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा, ‘‘सुबह से ही राजद समर्थक अतिपिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को धमका रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कायर हैं। वे कहते हैं कि सबकुछ शांतिपूर्ण है, जबकि सच्चाई यह है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद देख सकते हैं-मेरे काफिले की एक कार विपक्षी पार्टी के गुंडों द्वारा तोड़ी गई है। जब हमारे कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थर, चप्पल और गोबर फेंके। मेरे एक कार्यकर्ता, विभीषण केवट, को बुरी तरह पीटा गया जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’
राजद पर हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजद ने दिखा दिया है कि वह किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है। जब वे सत्ता से बाहर रहते हुए ऐसा कर रहे हैं, तो सोचिए सत्ता में आने पर कैसा ‘जंगलराज’ होगा।’’
उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘इस मामले को निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा जाएगा। संबंधित अधिकारी के संदिग्ध आचरण की समीक्षा की जाएगी और आगे कार्रवाई होगी।’’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, ‘‘वह (सिन्हा) झूठ बोल रहे हैं। उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है, राज्य में उनकी ही पार्टी की सरकार है और प्रशासन भी उन्हीं के नियंत्रण में है। फिर भी झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने केवल टूटी नाली को लेकर सवाल उठाए थे, बस यही मामला था।’’
भाषा कैलाश